भक्त माता कर्मा शासकीय महाविद्यालय की स्थापना सन 2018 मे हुई थी| यहाँ तीनों संकाय (कला, विज्ञान( प्राणी विज्ञान) और वाणिज्य ) की पढ़ाई हो रही है| समोदा के आस पास के सभी विद्यालयों के छात्रों के उच्च शिक्षा के लिए यह एक उचित अवसर प्रदान करता है | यहाँ यथा-योग्य परिस्थिति मे बेहतरीन तरीके से पठन- पाठन का वातावरण है और छात्रों के सम्पूर्ण विकास के लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है| वर्तमान मे महाविद्यालय का स्वयं का भवन प्रक्रियाधीन है और शीघ्र ही सभी छात्र छात्राएँ नवीन भवन मे और अधिक सुविधाओं और विषयों के साथ अध्यन्न कर पाएंगे| भविष्य मे कई रोजगार मूलक पाठ्यक्रम और कौशल विकास के कार्यक्रम भी प्रारम्भ करने की योजना है |
Read More ..