Principal Message

Principal Message
भक्त माता कर्मा शासकीय महाविद्यालय की स्थापना सन 2018 मे हुई थी और तभी से तीनों संकाय (कला, विज्ञान और वाणिज्य ) की पढ़ाई यहाँ हो रही है| प्रकृति के मध्य मे स्थित समोदा सर्वप्रथम तो हम सभी तो अपनी वास्तविकता और धरातल से जुड़े रहने का संदेश देता है| ग्राम्य परिवेश मे पले-बढ़े छात्रो मे हम सामान्य रूप से सहजता और निश्छलता अनभव कर सकते हैं| जरूरत है इन मानवीय गुणों को बरकरार रखते हुए विकासशील दुनिया से इन्हे जोड़ने की और महविद्यालय का समस्त परिवार इस कार्य मे सम्पूर्ण रूप से समर्पित होकर कार्य कर रहा है| महाविद्यालय का ध्येय वाक्य ही ‘मनसा वाचा कर्मण:’ रखा गया है; जिससे इस संदेश का परिपालन होता है की, जब मन, वचन और कर्म एकीकृत हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है |

                       
मै महविद्यालय से जुड़े सभी प्राध्यापकों , कर्मचारियों , छात्र-छात्राओं  एवोम अन्य सभी लोगों को शुभकामनायें प्रेषित करती हूँ और पुन: स्मरण करती हूँ की

“उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत” |

“उठो जागो और अपने लक्ष्य की प्राप्ति करो”



डॉ निशा दुबे
प्राचार्य
भक्त माता कर्मा शास॰ महा॰ समोदा रायपुर छग